Hot Posts

6/recent/ticker-posts

त्रैमासिक निरीक्षण थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर


त्रैमासिक निरीक्षण थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर


बलरामपुर थाना कोतवाली नगर आज दिनांक- 14/10/2024 को क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनंदन  राय बलरामपुर  द्वारा थाना को0 नगर का वार्षिक  निरीक्षण किया गया।

  इस दौरान अपर क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाने के मालखाना रजिस्टर, हवालात, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया ।


कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों (अपराध , ग्राम अपराध , HS निगरानी, त्यौहार, आगंतुक रजिस्टर आदि) को चेक कर अद्यतन हेतु निर्देशित किया गया साथ ही महोदय द्वारा थाना परिसर के भ्रमण के दौरान साफ-सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक को दिशा-निर्देश दिए गए।

सभी को सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु ग्राम प्रहरियों की सहायता से अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों, तथा छोटी से छोटी घटनाओं के संबंध में लाभप्रद सूचानाओ से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।


 तत्पश्चात महोदय द्वारा लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई  हेतु सम्बन्धित को निर्देशत किया गया।