रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
24 घण्टे के अन्दर गुमशुदा बच्ची की सकुशल बरामदगी कर परिजनों को किया सुपुर्द
बलरामपुर थाना हर्रैय्या निवासी राकेश कुमार द्वारा थाना हर्रैय्या पर सूचना दी गई कि मेरी 08 वर्षीय पुत्री जो दिनांक 12.10.2024 को शाम को समय करीब 16.00 बजे भड़सहिया मेला देखने गयी थी जहां से बच्ची खो गई थी जिसके संबंध में घटना का तत्काल संज्ञान लेकर थाना हर्रैय्या पर मु0अ0सं0 – 147/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के नेतृत्व में गुमशुदा बच्ची की बरामदगी हेतु कई टीमे लगाई गई थी थाना हर्रैय्या पुलिस टीम के अथक प्रयास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित गुमशुदा को 24 घण्टे के अंदर सकुशल बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए माता-पिता को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। उक्त गुमशुदा बच्ची मेला देखने के उपरांत अपनी मौसी के घर तुलसीपुर चली गयी थी।
