Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ठगी का शिकार हुआ पीड़ित पहुंच कसया थाने, दरोगा ने वसूले 10000 रुपए ,पीड़ित ने लगाया आरोप...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

ठगी का शिकार हुआ पीड़ित पहुंच कसया थाने, दरोगा ने वसूले 10000 रुपए ,पीड़ित ने लगाया आरोप पीड़ित ने एडीजी जोन से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार

गोरखपुर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन उनके ही कारिंदे पीड़ित को न्याय देने के नाम पर पैसे की वसूली कर रहे हैं ऐसा आरोप जिला कुशीनगर के थाना कसया ग्राम सिसई टोला के रहने वाले प्रिंस पांडे पुत्र बृज बिहारी पांडे ने आरोप लगाया है इसको लेकर उन्होंने एडीजी जोन को प्रार्थना पत्र देखकर न्याय की गुहार लगाई है।

 प्रिंस पांडे का आरोप है कि उन्होंने एक महिंद्रा काइनटो चार पहिया वाहन लिया था जिसको पैसे की आवश्यकता के कारण गांव के ही अर्जुन पुत्र रामप्रीत बीन को बेच दिया और 170000 रुपए में सौदा तय हुआ ,जिसमें से ₹100000 अर्जुन ने दे दिया और 70000 रुपए देने के लिए वादा किया था जब वह अपना पैसा मांगने गया तो आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि  पैसे नहीं दूंगा जो करना है कर लो, जिसकी शिकायत पीड़ित प्रिंस पांडे ने थाना कसया पर मौजूद एक दरोगा से की। पैसा दिलाने के नाम पर प्रिंस से दरोगा ने ₹10000 भी वसूल लिया लेकिन ना तो प्रिंस को अपना पैसा मिला, ना ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई, इसकी शिकायत प्रिंस पांडे ने कुशीनगर के एसपी से भी की लेकिन जब वहां से भी उसे न्याय नहीं मिला तो वह एडीजी जोन कार्यालय पहुंचा 18 नवंबर को प्रार्थना पत्र दिया कार्रवाई  ना होने पर आज दिनांक 30 दिसंबर को पुनः एडीजी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया पीडि़त न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है पीड़ित का आरोप है कि उसके 70000 रुपये दिलाने के नाम पर दरोगा ने उसे ₹20000 में सौदा तय किया बदले में प्रिंस उसे ₹10000 दे भी दिया गया और दरोगा के कहने पर थाना प्रभारी को खुश करने के लिए देसी घी भी उपलब्ध कराया गया इसके बावजूद भी पीड़ित प्रिंस पांडे को अभी तक न्याय नहीं मिला है।

इस संबंध में जब आरोपी दरोगा से बात की गई तो उसने कहा कि आरोप पूरी तरह से बे बुनियाद है और मुझे बदनाम किया जा रहा है।