रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
थाना कोतवाली जरवा पुलिस टीम द्वारा एक झोले में 28 ली0 कच्ची शराब के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर थाना कोतवाली जरवां पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गोविन्द कुमार के कुशल नेतृत्व मे आज दिनाक 18.01.2025 को थाना को0 जरवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. चन्दन कुमार गौतम पुत्र दिनेश प्रताप निवासी चरंगहिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर 2. राजू पुत्र राधेश्याम निवासी चरंगहिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कब्जे से क्रमशः एक झोले में 13.650 ली0 व एक झोले मे 14.350 ली0 कच्ची शराब नाजायज बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 04/2025 व मु0अ0सं0 05/2025 अंतर्गत धारा 60(1) Ex. Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. का0 शिवकुमार गौड़
2. का0 श्रीकान्त निराला
