Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डी0एम0 बस्ती व एस0पी0 बस्ती द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” के दृष्टिगत आपातकालीन स्थिति जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट/ आपात स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों/ बरती जाने वाली सावधानियों आदि के संबंध में जी0जी0आई0सी0 बस्ती प्रांगण में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराया गया बस्ती “ऑपरेशन सिंदूर” के दृष्टिगत जिलाधिकारी बस्ती श्री रविश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन की अध्यक्षता में आपातकालीन स्थिति जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट/ आपात स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों/ बरती जाने वाली सावधानियों आदि के संबंध में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती प्रांगण में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन कर निम्नांकित बातों के संबंध में जागरुक किया गया | 1- सायरन बजने पर नागरिको को सुरक्षित स्थान पर पहुँचने हेतु बताया गया | 2- बम फटने के पश्चात चपेट में आये नागरिकों को प्रशासन व मेडिकल टीम द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी | 3- फायर सर्विस टीम बस्ती द्वारा आग लगने पर जान-माल आदि के बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए आग को बुझा कर सुरक्षित रहने व आस-पास के लोगों को सुरक्षा/ सहयोग प्रदान करने के संबंध में जागरुक किया गया | 4- आपातकालीन स्थिति के समय सायरन बजने पर घर, दूकान, वाहन, मोबाइल का फ्लैश लाइट आदि के लाइटो व बिजली उपकरणों को तुरंत बंद कर देना है | 5- घर व दूकान आदि की खिड़कियों व दरवाजों को तत्काल बंद कर अपने गाडियों के हेडलाइट व इंडिकेटर आदि को बंद रखना है | 6- घर के समस्त सदस्यों यथा विशेष कर बुजुर्गों, बच्चों व दिव्यांगजनों को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें एवं यदि कोई घर से बाहर या यात्रा कर रहे हैं तो निकटम किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर स्थिर हो जाना है | 7- मूलभूत जरुरत की दवाइयों, खाद्य सामाग्री, टॉर्च आदि समान पहले से तैयार कर के रख लेना है | 8- शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे निर्देशों को रेडियो, टी0वी0, मोबाइल या अन्य माध्यमों से सुनते रहें | इस दौरान अपर जिलाधिकारी...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

डी0एम0 बस्ती व एस0पी0 बस्ती द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” के दृष्टिगत आपातकालीन स्थिति जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट/ आपात स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों/ बरती जाने वाली सावधानियों आदि के संबंध में जी0जी0आई0सी0 बस्ती प्रांगण में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराया गया

बस्ती “ऑपरेशन सिंदूर” के दृष्टिगत जिलाधिकारी बस्ती श्री रविश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन की अध्यक्षता में आपातकालीन स्थिति जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट/ आपात स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों/ बरती जाने वाली सावधानियों आदि के संबंध में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती प्रांगण में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन कर निम्नांकित बातों के संबंध में जागरुक किया गया |

1- सायरन बजने पर नागरिको को सुरक्षित स्थान पर पहुँचने हेतु बताया गया |

2- बम फटने के पश्चात चपेट में आये नागरिकों को प्रशासन व मेडिकल टीम द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी |

3- फायर सर्विस टीम बस्ती द्वारा आग लगने पर जान-माल आदि के बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए आग को बुझा कर सुरक्षित रहने व आस-पास के लोगों को सुरक्षा/ सहयोग प्रदान करने के संबंध में जागरुक किया गया |

4- आपातकालीन स्थिति के समय सायरन बजने पर घर, दूकान, वाहन, मोबाइल का फ्लैश लाइट आदि के लाइटो व बिजली उपकरणों को तुरंत बंद कर देना है |

5- घर व दूकान आदि की खिड़कियों व दरवाजों को तत्काल बंद कर अपने गाडियों के हेडलाइट व इंडिकेटर आदि को बंद रखना है |

6- घर के समस्त सदस्यों यथा विशेष कर बुजुर्गों, बच्चों व दिव्यांगजनों को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें एवं यदि कोई घर से बाहर या यात्रा कर रहे हैं तो निकटम किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर स्थिर हो जाना है |

7- मूलभूत जरुरत की दवाइयों, खाद्य सामाग्री, टॉर्च आदि समान पहले से तैयार कर के रख लेना है |

8- शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे निर्देशों को रेडियो, टी0वी0, मोबाइल या अन्य माध्यमों से सुनते रहें |

इस दौरान अपर जिलाधिकारी बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी भानपुर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी रुधौली, जिला कमांडेंट होमगार्ड, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती, सी0एफ0ओ0 बस्ती व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे |