रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
जिलाधिकारी बहराइच व पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” के दृष्टिगत आपातकालीन स्थिति जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट/ आपात स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों/ बरती जाने वाली सावधानियों आदि के संबंध में घण्टाघर प्रांगण में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया
बहराइच “ऑपरेशन सिंदूर” के दृष्टिगत जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बहराइच महोदय की अध्यक्षता में आपातकालीन स्थिति जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट/ आपात स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों/ बरती जाने वाली सावधानियों आदि के संबंध में आज दिनाँक 07.05.2025 की शाम घण्टाघर प्रांगण में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन कर निम्नांकित बातों के संबंध में जागरुक किया गया |
1- सायरन बजने पर नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचने हेतु बताया गया |
2- बम फटने के पश्चात चपेट में आये नागरिकों को प्रशासन व मेडिकल टीम द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी |
3- फायर सर्विस टीम बहराइच द्वारा आग लगने पर जान-माल आदि के बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए आग को बुझा कर सुरक्षित रहने व आस-पास के लोगों को सुरक्षा/ सहयोग प्रदान करने के संबंध में जागरुक किया गया |
4- आपातकालीन स्थिति के समय सायरन बजने पर घर, दूकान, वाहन, मोबाइल का फ्लैश लाइट आदि के लाइटों व बिजली उपकरणों को तत्काल बंद करते हुये तत्काल ब्लैक आउट(अंधेरा) मैन्टेन करना है|
5- घर व दूकान आदि की खिड़कियों व दरवाजों को तत्काल बंद कर अपने गाड़ियों के हेडलाइट व इंडिकेटर आदि को बंद रखना है |
6- घर के समस्त सदस्यों यथा विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों व दिव्यांगजनों को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें एवं यदि कोई घर से बाहर या यात्रा कर रहे हैं तो निकटम किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर स्थिर हो जाना है |
7- मूलभूत जरुरत की दवाइयों, खाद्य सामाग्री, टॉर्च आदि सामान पहले से तैयार कर के रख लेना है |
8- शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे निर्देशों को रेडियो, टी0वी0, मोबाइल या अन्य माध्यमों से सुनते रहें |
इस दौरान सी.डी.ओ. बहराइच, सी.एम.ओ. बहराइच, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, सर्किल नगर के समस्त थानों की पुलिस, स्वास्थ्य विभाग टीम, अग्निशमन विभाग टीम के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे |