रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
सायरन बजते ही ब्लैकआउट घर-दुकानें, गाड़ियों की लाइटें हुईं बंद
गोरखपुर भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है। इसके बाद गोरखपुर में मॉक ड्रिल हुई। सुबह 6 बजे पुलिस लाइन में लोगों को एयर अटैक से बचने की ट्रेनिंग दी गई।
हमले के बाद सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया। आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जाए, इसकी भी सिविलियंस को ट्रेनिंग दी गई।मॉक ड्रिल के दौरान भगदड़ का सीन क्रिएट किया गया। NDRF टीम को बताया गया कि एक इलाके में भगदड़ मच गई है। कई लोग घायल हो गए हैं।NDRF की टीम मौके पर पहुंची। जवान घायलों को घटनास्थल से बाहर निकालकर मेडिकल पोस्ट पर लाते हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस से डीडीयू अस्पताल ले जाया जाता है। वहीं, रात में 8 बजे ब्लैकआउट किया गया। सभी ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दी।डीएम कृष्णा करुणेश के मुताबिक, इस मॉकड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि युद्धकालीन परिस्थितियों में जिले की सभी सेवाएं और नागरिक सुरक्षा विभाग कितनी तत्परता से कार्य कर सकते हैं।
इस अभ्यास में वायु सेना के संभावित हमले के दौरान आग बुझाने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने, और इमारतों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के तरीके का प्रदर्शन किया गया
इसके जरिए गोरखपुर प्रशासन की आपदा से निपटने की तैयारियों को भी परखा गया। दिग्विजय नाथ पार्क में ब्लैकआउट के दौरान एडीएम सिटी , सिटी मजिस्ट्रेट एसीएम अमित जायसवाल उप जिलाधिकारी राजू कुमार आपदा अधिकारी गौतम गुप्ता उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह सहित सिविल डिफेंस के पदाधिकारी फायर जिला चिकित्साल से डाक्टर व एंबुलेंस मौजूद रहे।