Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना परसरामपुर पुलिस टीम द्वारा अपहृत/ गुमशुदा 13 वर्षीय लड़के को 24 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसे सी0डब्ल्यू0सी0 के माध्यम से उसके...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे




लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

थाना परसरामपुर पुलिस टीम द्वारा अपहृत/ गुमशुदा 13 वर्षीय लड़के को 24 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसे सी0डब्ल्यू0सी0 के माध्यम से उसके माता-पिता/ परिजनों को सुपुर्द किया गया

बस्ती दिनांक-26.07.2025 को थाना परसरामपुर पर शिवाकर तिवारी पुत्र पारसनाथ तिवारी निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मेरा भतीजा 1- कृष्ण कान्त तिवारी पुत्र सुधाकर तिवारी उम्र करीब 13 वर्ष दिनांक-26.07.2025 को समय करीब 07:00 बजे बिना बताए घर से कहीं चला गया है, जिसकी हम सभी परिवारजन अपने गाँव, नात-रिश्तेदारी व अन्य जान-पहचान वाली जगह पर काफी खोजबीन/ तलाश किए किन्तु उसका कहीं पता नहीं चला, जिस पर थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0-231/2025 धारा 137(2) B.N.S. पंजीकृत कर जांच/ पूछताछ के क्रम में थाना स्तर से टीमों का गठन कर सर्विलांस टीम बस्ती, सी0सी0टी0वी0 कैमरों, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म व मुखबीर आदि की मदद प्राप्त कर गुमशुदा/ अपहृत लड़के कृष्ण कान्त तिवारी को 24 घंटे के अंदर दिनांक-27.07.2025 को लता मंगेशकर चौराहा जनपद अयोध्या (उ0प्र0) से सकुशल बरामद कर सी0डब्ल्यू0सी0 को सुपुर्द कर उसे, उसके उसके माता-पिता/ परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया, जिसे पाकर उसके माता-पिता/ परिजन काफी खुश है जिनके द्वारा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
 
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 झारखंडे पाण्डेय थाना परसरामपुर जनपद बस्ती |
2- हे0का0 राघवेंद्र दुबे, हे0का0 राजेश कुमार सिंह, का0 विकास कुमार सिंह, का0 राहुल कन्नौजिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती |