Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे




ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती 

थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा ट्रक से डीजल चोरी करने व एन0एच0/ सडकों के किनारे खड़े गाड़ियों से सामान को आसानी/ सहज तरीके से निकाले जा सकने वाले सामानों की चोरी करने से संबंधित छः अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए तीन सौ लीटर डीजल, दो अदद वाहन व चोरी में प्रयुक्त सामान को बरामद किया गया |
बस्ती थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा दिनांक-28.जुलाई.2025 को ट्रक से डीजल चोरी करने व एन0एच0/ सडकों के किनारे खड़े गाड़ियों से सामान को आसानी/ सहज तरीके से निकाले जा सकने वाले सामानों की चोरी करने से संबंधित 03 अभियुक्तों 1-शिवा उर्फ मुन्ना उर्फ यश पाण्डेय पुत्र वासुदेव पाण्डेय उम्र 22 वर्ष 2-विकास कनौजिया पुत्र मोहनलाल कनौजिया उम्र 20 वर्ष 3- बलजीत सिंह पुत्र शिव कुमार उम्र 36 वर्ष को दिनांक-28.जुलाई.2025 को समय करीब 04:10 बजे थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खतमसराय से महिंद्रा TUV गाड़ी (गाड़ी संख्या-UP51-AT3212 से व *संबंधित 02 अभियुक्तों 4- श्रीकांत शुक्ला पुत्र भरत कुमार शुक्ला उम्र करीब 20 वर्ष 5-आकाश उर्फ प्रभाकर विक्रम सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह उम्र करीब 19 वर्ष को नेशनल हाईवे मझौवा दूबे रोड के किनारे टोयटा रोमानी कार (गाड़ी संख्या-UP42 AT1153) से गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताये गए चोरी गए डीजल क्रय करने से संबंधित अभियुक्त 6- मन्साराम वर्मा पुत्र राम निरंजन वर्मा उम्र करीब 36 वर्ष को दिनांक-28.जुलाई.2025 को समय करीब पांच बजकर बीस मिनट पर उसके निवास स्थान ग्राम खम्हरिया थाना परसरामपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से A-चोरी का छः अदद प्लास्टिक की पीपीया में कुल तीन सौ लीटर डीजल, B-प्लास्टिक की नौ अदद खाली पिपिया, दो अदद प्लास्टिक की पाइप, दो अदद पेचकस, दो अदद पिलास, C- एक अदद महिंद्रा TUV गाड़ी (गाड़ी संख्या-UP51-AT3212), एक अदद टोयटा रोमानी कार (गाड़ी संख्या-UP42 AT1153) व पांच अदद मोबाइल बरामद किया गया |
गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 172/2024 धारा-317(2), 317(4), 313, 303(2), 111(1) B.N.S. पंजीकृत कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है |
अभियुक्त 1-शिवा उर्फ मुन्ना के विरुद्ध कुल 05 अभियोग 2-विकास कन्नौजिया के विरुद्ध 01 अभियोग 3- बलजीत सिंह के विरुद्ध 01 अभियोग 4- श्रीकांत शुक्ला के विरुद्ध कुल 02 अभियोग 5-आकाश उर्फ प्रभाकर विक्रम सिंह के विरुद्ध कुल 02 अभियोग, 6-मन्साराम वर्मा के विरुद्ध 01 अभियोग पंजीकृत है |
बताते चलें कि थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा दिनांक-27/28.जुलाई.2025 को शांति/ क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत किए जा रहे रात्रि गश्त/ क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबीर ख़ास से प्राप्त सूचना के आधार पर डीजल चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को थाना छावनी के अन्तर्गत ग्राम खतमसराय से महिंद्रा TUV गाड़ी संख्या-UP51-AT3212 में से यथा क्रमशः 1-शिवा उर्फ मुन्ना उर्फ यश पाण्डेय पुत्र वासुदेव पाण्डेय 2-विकास कन्नौजिया पुत्र मोहनलाल कन्नौजिया 3- बलजीत सिंह पुत्र शिव कुमार को 28.जुलाई.2025 को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमारे अन्य साथी टोयटा रोमनी गाड़ी से डीजल चोरी करने की नियत से मझौवा दूबे की तरफ गये है, जिस पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मझौवा दूबे जाकर वहाँ नेशनल हाईवे मझौवा दूबे रोड के किनारे पहुंचे, जहां सुनसान स्थान पर एक खड़ी गाड़ी दिखाई दी जो वाहन संख्या UP42 AT1153 टोयटा रोमनी थी जिसमें से दो अभियुक्तों यथा क्रमशः 4-श्रीकांत शुक्ला पुत्र भरत कुमार शुक्ला 5- आकाश उर्फ प्रभाकर विक्रम सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह को 28.जुलाई.2025 को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा बताया गया हम सभी चोरी के डीजल को 6-मन्साराम वर्मा पुत्र राम निरंजन वर्मा को सस्ते दामो पर बेच देते है, जिसे उसके निवास स्थान ग्राम खम्हरिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती से 28.जुलाई.2025 को समय करीब पांच बजकर बीस मिनट पर गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।