रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
माननीय मुख्यमंत्री के गृह जनपद के गुरु गोरखनाथ मंदिर से मात्र लगभग बारह से तेरह किलोमीटर दूर जंगल कौड़िया टोला बनौली में निरीह और दलित परिवार पीटा गया
गलती मात्र इतना ही थी कि निरीह के घर मात्र उनकी बेटियां और वह स्वयं रहती हैं , उन्हें उन्ही के पाटीदार के दबंग ने जमीन हथियाने के चक्कर में एक नहीं दो बार पीटा
पीट पीट कर लहू लोहान किया, जिसकी सूचना संबंधित चौकी और थाने पर दलित परिवारों के द्वारा दिया गया कार्रवाई के नाम पर जब पहली बार पीटा गया तो थाने पर उपस्थित अधिकारी ने कहा पहले आप अपना इलाज करवा कर आए और एक प्रार्थना पत्र के साथ आयें ताकि आपका यफ आई आर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके इलाज कर थाने पर पहुंचने पर संबंधित अधिकारी ने कहा आपके पहले आपके विपक्षी का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है आप अपनी विलंब का कारण इसी प्रार्थना पत्र पर लिखें तो उनकी पुत्री के द्वारा उसी प्रार्थना पत्र पर लिखा गया इलाज में विलंब होने की वजह से मैं दो दिन बाद आई हूं लेकिन कार्रवाई हुई शून्य जैसा कि पीड़ित का कहना है कि यदि पहली बार ही मेरा यफ आई आर दर्ज कर अतिशीघ्र आवश्यक कार्रवाई की गई होती तो शायद दूसरी बार मुझ निरीह पर दुबारा प्रहार करके लहुलुहान ना किया जाता जैसा की पीड़िता ने बताया कि मेरे पट्टीदार काफी पैसे वाले और दबंग हैं इसलिए कहते हैं की मेरी बात मान जाओ नहीं तो कहीं भी जाओगी तुम्हारा कोई सुनवाई नहीं होगा और यह बात दबंग पाटीदारों ने सिद्ध करके दिखा दिया कि मेरा किसी प्रकार का कोई सुनवाई नहीं हो रहा है आईए अब सुनते हैं दलित पीड़ित परिवार की व्यथा की जुबानी :-