रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर
पुलिस लाइन परिसर कुशीनगर में नवनिर्मित पुलिस कैफे का उद्घाटन
कुशीनगर आज दिनांक 03.दिसम्बर.2025 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार द्वारा पुलिस लाइन कुशीनगर परिसर में नवनिर्मित पुलिस कैफे का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस कैफे का निर्माण पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की सुविधा तथा उनके मनोबल में वृद्धि के उद्देश्य से किया गया है। कैफे में स्वच्छ, गुणवत्तापूर्ण एवं उचित मूल्य पर नाश्ता तथा अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध रहेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में आर0आई0, पी0आर0ओ0 कुशीनगर तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि यह कैफे पुलिस परिवार के लिए एक साझा मिलन स्थल के रूप में कार्य करेगा और जवानों के बीच आपसी भाईचारा एवं तनावमुक्त वातावरण बनाने में सहायक सिद्ध होगा।





