Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आगामी दिनांक 03.10.2024 को प्रारम्भ हो रहे शारदीय नवरात्रि के....

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे


https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF


https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf


लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर


 आगामी दिनांक 03.10.2024 को प्रारम्भ हो रहे शारदीय नवरात्रि के दौरान आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी (देवीपाटन) मन्दिर तुलसीपुर में लगने वाले मेले के दौरान यातायात व सुरक्षा के दृष्टिगत सभी दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं को माल वाहक/वैगन वाहनों (ट्रैक्टर ट्राली,डंपर) का सवारी गाड़ी के तौर पर प्रयोग न करने के संबंध में अपील


बलरामपुर आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी (देवीपाटन) मन्दिर परिसर तुलसीपुर में आगामी दिनांक 03.10.2024 को लगने वाले शारदीय नवरात्रि मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर (उ0) श्री योगेश कुमार* के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक को थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधान व ग्राम प्रहरियों व दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष/सदस्यों की मीटिंग कर यातायात जागरुकता अभियान चला कर लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरुक कर मेला आने वाले सभी दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं को यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत माल वाहक वाहनों(ट्रैक्टर ट्राली, डंपर) का सवारी गाड़ी के तौर पर प्रयोग न करने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।  

        मेले में महिला सुरक्षा तथा दर्शनार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व शरारती तत्वों को चिन्हित करने के लिए मेला परिसर को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित किया जा रहा है। मेला परिसर में एंटी रोमियो स्क्वायड(नारी सुरक्षा दल) क्रियाशील रहेगा, यदि कोई महिला से छेड़खानी जैसी घटना कारित करता है तो उसे चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाएगी गुमशुदा की तलाश के लिए मेला परिसर में खोया पाया केंद्र 24 घंटे क्रियाशील रहेगा जिस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। 

इस दौरान सभी को बताया गया कि मेले में आने वाले दर्शनार्थी/श्रद्धालु अपने वाहनों को निश्चित स्थान पर बने पार्किंग स्थल में ही खड़ा करे, रोड पर किसी भी दशा में खड़ा न करें। 

         वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित स्थान – हर्रैय्या के तरफ से आने वाले वाहन सिरिया नाला के पास बने पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। बलरामपुर व जरवा की तरफ से आने वाले वाहन के लिए चिन्हित स्थान मंडी समिति तुलसीपुर के अन्दर बनी पार्किंग में पार्क करे, इसके अलावा विशेष परिस्थिति में रेलवे यार्ड की खाली पड़ी जमीन मे पार्किंग व्यवस्था की जायेगी।

आपकी सुरक्षा और सुखद अनुभव सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। हम आपसे अपील करते हैं कि आप मेला में शामिल होकर इसे सफल बनाएं और सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। 


आपका सहयोग हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बलरामपुर पुलिस सभी दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कटिबद्ध है।