Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत कुशीनगर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट आदि के मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर एक अभियुक्त को कठोर आजीवन कारावास व कुल पांच लाख पच्चीस हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा दिलायी गयी...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत कुशीनगर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट आदि के मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर एक अभियुक्त को कठोर आजीवन कारावास व कुल पांच लाख पच्चीस हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा दिलायी गयी

कुशीनगर “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत निरन्तर प्रभावी पैरवी कर दोषी अभियुक्त को सजा दिलवायी जा रही है जिसके क्रम में थाना कसया पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 212/2025 धारा 64(2), 351(3) बीएनएस व 5(च)/6 पॉक्सो अधिनियम में दोषी अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय पुलिस व मॉनिटरिंग सेल के द्वारा प्रभावी पैरवी किया गया, जिसके फलस्वरुप माननीय न्यायालय द्वारा आज दिनांक 06.नवम्बर.2025 को अभियुक्त मैनुद्दीन अंसारी पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हदीश अली निवासी वार्ड नं0- 07 सिद्धार्थनगर मल्लूडीह थाना कसया जनपद कुशीनगर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाकर अपराध सिद्ध करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को कठोर आजीवन कारावास व कुल पांच लाख पच्चीस हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा दिलायी गयी।

अभियुक्त को सजा दिलाने में विवेचक उप निरीक्षक श्री विज्ञानकर सिंह, अभियोजन अधिकारी- एसपीपी श्री फूलबदन व श्री अजय गुप्ता (न्यायालय का नाम- न्यायालय विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट नंम्बर-01 जनपद कुशीनगर), थानाध्यक्ष कसया श्री अभिनव मिश्रा, पैरोकार कांस्टेबल श्रीकान्त थाना कसया का सराहनीय योगदान रहा है।